Advertisment

खुशखबरी : लंबे वक्त बाद सुपर स्टार पाखी हेगड़े करने वाली हैं भोजपुरी फिल्म !

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली पाखी हेगड़े लंबे वक्त बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बलमा बिहारवाला 2' में पाखी हेगड़े काम करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल सम्राट, अरविंद अकेला कल्लु भी नजर आएंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
खुशखबरी : लंबे वक्त बाद सुपर स्टार पाखी हेगड़े करने वाली हैं भोजपुरी फिल्म !

पाखी हेगड़े (सौजन्य: सोशल मीडिया)

Advertisment

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली पाखी हेगड़े लंबे वक्त बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बलमा बिहारवाला 2' में पाखी हेगड़े काम करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल सम्राट, अरविंद अकेला कल्लु भी नजर आएंगे.

बता दें कि पाखी हेगड़े को भोजपुरी का महिला सुपर स्टार कहा जाता है. उन्हें भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड, भोजपुरी सिटी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं. भोजपुरी के अलावा पाखी ने हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, तेलुगू फिल्मों में काम चुकीं है.

पाखी हेगड़े ने निरहुआ के साथ कई भोजपुरी की हिट फिल्में दी हैं. देवर भईल दीवान, निरहुआ हिंदुस्तानी, प्रतिज्ञा जैसी हिट फिल्में पाखी हेगड़े के नाम रही हैं. पाखी का नाम निरहुआ से भी जुड़ चुका है.

पाखी ने साल 2008 में भोजपुरी इंडस्ट्री में रखा था कदम

महाराष्ट्र में जन्मी पाखी हेगड़े दूरदर्शन के शो'मैं बनूंगी मिस इंडिया'से अभियन की शुरुआत की.पाखी साल 2008 में 'खिलाड़ी नंबर वन' से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ थे. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

पाखी का विवादों से है नाता

पाखी का नाम एक सेक्स स्कैंडल से भी जोड़ा गया था. सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद कहा गया था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन पाखी ने इस बात को सच नहीं होने दिया.

देखें पाखी का सुपर हिट गाना -

Source : News Nation Bureau

bhojpuri film pakhi hegde bhojpuri super star pakhi hegde
Advertisment
Advertisment
Advertisment