निधि झा ने दी नोरा फतेही को टक्कर, 'साकी साकी' पर किया जबरदस्त डांस

निधि के डांस मूव्स बिल्कुल नोरा के तरह दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर कोई भी उनकी तारिफ किए बगैर नहीं रह पाएगा.

निधि के डांस मूव्स बिल्कुल नोरा के तरह दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर कोई भी उनकी तारिफ किए बगैर नहीं रह पाएगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निधि झा ने दी नोरा फतेही को टक्कर, 'साकी साकी' पर किया जबरदस्त डांस

निधि झा

इन दिनों बाटला हाउस का सॉन्ग साकी साकी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस सुपरहिट गाने पर नोरा फतेही ने स्टेज तोड़ डांस किया है. जहां भी देखो लोग इस गाने पर डांस के वीडियोज बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

अब भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने नोरा को टक्कर देते हुए साकी साकी पर डांस किया है. इस वीडियो को निधि ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

निधि के डांस मूव्स बिल्कुल नोरा के तरह दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर कोई भी उनकी तारिफ किए बगैर नहीं रह पाएगा. अब तक इस वीडियो 42 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं लोग उस पर कमेंट कर उन्हें भोजपुरी सिनेमा की असली क्वीन तक बता रहे हैं. लोगों का उन्हें खूबसूरत दुल्हन हॉट तक बता रहे है.

यह भी पढ़ें: न्यूड योगा करके सुर्खियां बटोर रही है ये टीवी एक्ट्रेस,बिग बॉस में भी दिखा चुकी है जलवा

View this post on Instagram

For my 400k family❤️

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस निधि 'सत्या', 'माई रे माई हमका उहे लइकी चाही', 'दिलवर', 'गैंगस्टर दुल्हनिया' और 'मंदिर वही बनाएंगे' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

Source : News Nation Bureau

O SAKI SAKI Song New Version O Saki Saki Nora Fatehi Bhojpuri Nidhi Jha
Advertisment