निरहुआ हुए नाराज तो आम्रपाली ने कहा- दिल रख देले बानी खोल के

भोजपुरी के इस हिट गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निरहुआ हुए नाराज तो आम्रपाली ने कहा- दिल रख देले बानी खोल के

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) का गाना 'नैना करता निहोरा' इनदिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. तहलका मचा रहे इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Advertisment

भोजपुरी के इस हिट गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. इस प्यारे से भोजपुरी गाने में निरहुआ आम्रपाली से किसी बात पर नाराज नजर आ रहे हैं तो वहीं आम्रपाली उन्हें मनाते हुए नजर आ रही हैं.

निरहुआ और आम्रपाली का ये भोजपुरी सॉन्ग साल 2016 का है जो कि आज भी ट्रेडिंग बना हुआ है. इस प्यारे से गाने को अब तक 44 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. भोजपुरी फिल्मों के चाहने वालों को आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी काफी पसंद है. इसलिए रिलीज होते ही दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dinesl Lal Yadav Nirhua Dinesh Lal Nirahua aamrapali dubey
      
Advertisment