एक-दूसरे को याद करते दिखे आम्रपाली-निरहुआ, बिछड़कर कहा- घूंघटा से कहिया झाकी चंदा, कहिया होई दीदार

निरहुआ रिक्सावाला 2 फिल्म के इस गाने को साल 2015 में अपलोड किया गया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक-दूसरे को याद करते दिखे आम्रपाली-निरहुआ, बिछड़कर कहा- घूंघटा से कहिया झाकी चंदा, कहिया होई दीदार

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव की जोड़ी अक्सर धूम मचाती है. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जबरदस्त एक्टिंग और डांस किसी को भी दीवाना बना सकती है. एक बार फिर दोनों की जोड़ी यूट्यूब पर धूम मचा रही है. आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग 'मोर बलमुआ हो' यूट्यूब पर गरदा उड़ा रहा है.

Advertisment

इस गाने पर आम्रपाली दुबे का जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशंस देखने लायक है. इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ (Nirahua) भी हैं. अब तक इस गाने को 37 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि निरहुआ रिक्सावाला 2 फिल्म के इस गाने को साल 2015 में अपलोड किया गया था. इस प्यारे से गाने में निरहुआ और आम्रपाली को एकदूसरे के निश्छल प्रेम को दिखाया गया है.

Source : News Nation Bureau

Nirahua Rickshawala 2 Mor Balamua Ho aamrapali dubey song Dinesh Lal Yadav Nirahua
      
Advertisment