/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/monalisa-red-sari-87.jpg)
भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. डांसिंग क्वीन मोनालिसा के वीडियोज को लोग भी काफी पसंद करते हैं तो वहीं मोनालिसा भी अपने फैंस के लिए साथ अपने डांस वीडियोज को शेयर करती हैं.
वैसे मोनालिसा का इंस्टा पेज उनके डांस वीडियो से भरा पड़ा है. जिसे हजारों-लाखों व्यूज मिलते हैं. हाल ही में मोनालिसा ने एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाबी सॉन्ग 'तेनु तकिया ते भूल गई अखियां अखियां' पर जबरदस्त भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने जेनेलिया से मांगा 'चुम्मा', Video हुआ Viral
View this post on InstagramTenu Takya te bhul Gaiyan Ankhiyan Ankhiyan 💃🏼 ft @mr.mnv .... #punjabi #song #lovedit
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
मोनालिसा ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया,'तेनु तकिया ते भूल गई अखियां अखियां. ft @mr.mnv .... #punjabi #song #lovedit ft @mr.mnv .... #punjabi #song #lovedit.'
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में मोनालिसा की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है. दोनों ने मिलकर कई फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह इनदिनों टीवी शो नजर में काम कर रही हैं. जिसमें उनका रोल एक डायन का है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो