/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/monalisa-77.jpg)
भोजपूरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हॉट तस्वीरों के अलावा अपने डांस वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. मोनालिसा को पता है कि इंटरनेट पर कैसे सुर्खिंया बटोरनी है. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जोकि काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा इस वी़डियो में आइटम सांन्ग चिकनी चमेली पर डांस करती हुई दिख रहीं हैं. मोनालिसा के डांस मूव्स देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे. आप उनके इस डांस वीडियो को देखकर कैटरीना को भूल जाएंगे.
वीडियो में मोनालिसा पर्पल रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं. मोनालिसा का यह ड्रेस नजर के सेट का है. अब तक इस वीडियो को ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- चिकनी चमेली हो जाए...
View this post on InstagramThoda “Chikni chameli “ Ho jaye!!!?? #rehearsals #onset #nazar #mohona #dancing #chiknichameli
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस के घर में मोनालिसा काफी फेमस थीं. उन्होंने इस शो में काफी सुर्खिंया बटोरी थी.
बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी रचाई थी.
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों का बड़ा चेहरा है. वे कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. इन दिनों वह स्टार प्लस के शो नजर में काम कर रही हैं. इस सुपरनेचुरल शो में वह एक डायन के किरदार में हैं.