/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/25/monalisa-44.jpg)
बिग बॉस से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों टीवी शो नजर में चुड़ैल में मोहना का किरदार निभा रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अक्सर अपने वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने वायरल हो रहे बॉटल कैप चैलेंज को एक खास अंदाज में पूरा किया है. जो कि अब तक कोई नहीं कर पाया है.
बता दें कि बॉटल कैप चैलेंज में राउंड किक से बॉटल के कैप को खोलते हैं लेकिन मोनालिसा ने इसे अपने चोटी से खोल दिया है. जो कि काफी मजेदार है. खास बात ये है कि इसे मोनालिसा ने इसे स्टार प्लस के इंस्टा पेज से शेयर किया है.
View this post on InstagramKaisa Lagta Hai??? #retro #song #love Keep following me on @vigovideoindiaofficial
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
यह भी पढ़ें: इस मिस्ट्री गर्ल के साथ डांस करते दिखे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, देखें Viral Photos
बिग बॉस में नजर आ चुकी मोनालिसा कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिनमें 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र', 'काफिला' जैसी फिल्में हैं. पर्दे पर लोगों को उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद है.
Source : News Nation Bureau