30 साल बाद बनेगा यह खतरनाक योग, इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबत, समय रहते हो जाएं सतर्क
'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
भारत और मालदीव मत्स्य पालन और जलीय कृषि में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे
School Building Collapsed: अब मध्य प्रदेश के स्कूल की गिरी छत, एक दिन ऐसे ही हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर पॉल स्कली ने पीएम मोदी की सराहना की

साफ़-सुथरे भोजपुरी कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर छा रहे 'मिंटुआ', मनोरंजन के साथ ही यूजर्स को कर रहे जागरूक

कम खर्च में अच्छी स्टोरी आईडिया के साथ वे लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कई तो ऐसे भी हैं जो मनोरंजन के साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी करते हैं. 

कम खर्च में अच्छी स्टोरी आईडिया के साथ वे लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कई तो ऐसे भी हैं जो मनोरंजन के साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी करते हैं. 

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
मिंटुआ

मिंटुआ( Photo Credit : social media)

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करता हो. अमूमन सभी के हाथों में स्मार्टफोन है और वे सभी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के कंटेंट देखना पसंद करते हैं. यही कारण है कि आज कल कंटेंट क्रिएटरों ने धूम मचा रखी है. कम खर्च में अच्छी स्टोरी आईडिया के साथ वे लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कई तो ऐसे भी हैं जो मनोरंजन के साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी करते हैं. 

Advertisment

ऐसे ही कंटेंट क्रिएटर हैं बिहार के छपरा के 'मिंटुआ'. भोजपुरी में कंटेंट बनाने वाले मिंटुआ काफी लोकप्रिय हैं. इसका कारण है उनकी साफ-सुथरी कंटेट, भोजपुरी का नाम आते ही लोग उसे अश्लीलता से जोड़ देते हैं. इसी के खिलाफ मिंटुआ की मुहीम है. उनका कहना है कि भोजपुरी उनका गुरूर है और बिना अश्लीलता के भी भोजपुरी कंटेंट परोसा जा सकता है. 

मिंटुआ अपनी वीडियो में परिजनों और अन्य कलाकारों के साथ मिलकर कभी कॉमेडी करते हैं, तो कभी सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को मजाकिया अंदाज में जागरूक करते हैं. इनके फेसबुक पर 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम पर भी इनके जलवे हैं और उनके करीब 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके लगभग सभी वीडियोज़ को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. साथ ही कुछ वीडियोज़ तो ऐसे हैं, जिनके व्यूज करोड़ों में हैं. उनके वीडियो को देख कर लोग एंटरटेन तो होते ही हैं. साथ ही भोजपुरी में साफ सुथरी कंटेंट भी हो सकती है, ये भी सोचते हैं.

Source : News Nation Bureau

Instagram video mintua bhojpuri movie bhojpuri reels
      
Advertisment