बेहद हॉट है खेसारी और रानी चटर्जी का ये सॉन्ग 'मौका के लाभ ला'

'जानम' फिल्म के इस भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

'जानम' फिल्म के इस भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

author-image
Vivek Kumar
New Update
बेहद हॉट है खेसारी और रानी चटर्जी का ये सॉन्ग 'मौका के लाभ ला'

भोजपुरी गानें ऑल टाइम हिट होते हैं. जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का भोजपुरी गाना 'मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला' दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है.

Advertisment

'जानम' फिल्म के इस भोजपुरी गाने में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है. अब तक 1 करोड़ 88 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

ईद के मौके पर खेसारी की फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी. जिसमें उनके साथ काजल राघवानी नजर आईं. फिल्म की काहानी वृद्धाश्रम के इर्द-गिर्द धूमती है. इस फिल्म के ट्रेलर में यह मेसेज दिया गया है कि जो बड़े-बुजुर्गों को परेशान करेगा वह नर्क में जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Rani Chatterjee Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La Song
      
Advertisment