Viral Video: मोनालिसा के साथ 'लहरिया लुटा ए राजा' गाने पर गरदा डांस करते हुए दिखे निरहुआ

इस गाने में निरहुआ के साथ मोनालिसा नजर आ रही हैं. जो अपने सेक्सी हॉट मूव्स का जलवा बिखेर रही हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: मोनालिसा के साथ 'लहरिया लुटा ए राजा' गाने पर गरदा डांस करते हुए दिखे निरहुआ

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने सोशल मीडिया पर अक्सर धूम मचाते रहते हैं. हाल ही में निरहुआ की फिल्म प्रतिज्ञा का एक जबरदस्त हिट सॉन्ग लहरिया लुटा ए राजा यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

Advertisment

इस गाने में निरहुआ के साथ मोनालिसा नजर आ रही हैं. जो अपने सेक्सी हॉट मूव्स का जलवा बिखेर रही हैं. भोजपुरी के इस हिट सॉन्ग को अब तक 16 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. Lehariya Luta A Raja गाने को इंदू सोनाली ने गाया है तो वहीं इसे लिरिक्स विनय बिहारी ने दिया है.

यह भी पढ़ें: दलकीर सलमान को दिल की बात बताती हुई नजर आईं सोनम कपूर, Kaash सॉन्ग हुआ रिलीज

बता दें कि भोजपुरी डांसिंग क्वीन मोनालिसा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और टीवी शो नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा ऐसी स्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों के कई स्टार्स के साथ काम किया है. भोजपुरी सिनेमा के फैंस को पवन सिंह के साथ मोनालिसा की जोड़ी काफी पसंद है.

अगर निरहुआ के बारे में बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म लल्लू की लैला रिलीज होने वाली है. जिसमें उनके साथ अम्रपाली दुबे नजर आएंगी. निरहुआ ने आम्रपाली के साथ मिलकर भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्में दी हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lahariya Luta A Raja Dinesh Lal Nirahua Dinesh Lal Yadav Bhojpuri Star Monalisa
      
Advertisment