नई दिल्ली:
भगवान शिव का पावन माह सावन इनदिनों चल रहा है. चारों तरफ बोल बम की ही गूंज है. तो वहीं इस पावन मौके पर भोजपुरी गानों की भी धूम है. शिव की भक्ति के ये गाने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का नया कांवर गीत 'सईया देवघर घुमा दी' का विडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 'सईया देवघर घुमा दी' को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं कृति सेनन, जानिए उनके बारे में कुछ खास
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी अपने दमदार एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं. अब तक अपने करियर में उन्होंने कई भोजपुरी गानों को आवाज दी है.
अगर खेसारी के निजी जीवन के बारे में बात करें तो फिल्मों में आने से पहले वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आज उनकी गिनती भोजपुरी के फेमस स्टार्स में होती है.