logo-image

VIRAL VIDEO: धूम मचा रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'ए गणेश बबुआ'

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं.

Updated on: 02 Sep 2019, 10:02 AM

नई दिल्ली:

पूरे देश में इनदिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. घरों और पंडालों में विघ्नहर्ता 'गणपति बप्पा मोरिया' को स्थापित कर रहे हैं. अगले 10 दिनों तक उनकी धूमधाम से पूजा की जाएगी. चतुर्थी तिथि दो सितंबर को सुबह 9.02 बजे लग रही है जो तीन सितंबर को सुबह 6.50 बजे तक रहेगी.

वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी गानों को खूब सुना जा रहा है. इस पावन पर्व पर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गीत 'ए गणेश बबुआ' रिलीज हुआ है. जिसे यूट्यूब पर काफी पंसद किया जा रहा है.

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं.  इस पूरे गानें में गणेश भगवान के जन्म और उनके बारे में बताया गया है. गाने में मां पार्वती और गणेश जी के बीच संवाद भी है.

बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें दिल ले गई ओढ़निया वाली, छपरा एक्सप्रेस, खून भरी मांग , डमरू जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई है.