VIRAL VIDEO: धूम मचा रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'ए गणेश बबुआ'

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं.

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIRAL VIDEO: धूम मचा रहा है खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'ए गणेश बबुआ'

पूरे देश में इनदिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. घरों और पंडालों में विघ्नहर्ता 'गणपति बप्पा मोरिया' को स्थापित कर रहे हैं. अगले 10 दिनों तक उनकी धूमधाम से पूजा की जाएगी. चतुर्थी तिथि दो सितंबर को सुबह 9.02 बजे लग रही है जो तीन सितंबर को सुबह 6.50 बजे तक रहेगी.

Advertisment

वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी गानों को खूब सुना जा रहा है. इस पावन पर्व पर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गीत 'ए गणेश बबुआ' रिलीज हुआ है. जिसे यूट्यूब पर काफी पंसद किया जा रहा है.

इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने लिखे हैं.  इस पूरे गानें में गणेश भगवान के जन्म और उनके बारे में बताया गया है. गाने में मां पार्वती और गणेश जी के बीच संवाद भी है.

बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें दिल ले गई ओढ़निया वाली, छपरा एक्सप्रेस, खून भरी मांग , डमरू जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi 2019 Ganesh Chatuthi Puja
Advertisment