Advertisment

पूजा गांगुली की अदाओं से घायल हुए खेसारी, कहा- 'होठ लागे चोंच तू तो नोच देबू गाल के'

3.41 सेकंड के इस गाने को खेसारी ने खूश्बू जैन के साथ मिलकर गाया है. अब तक इस 12 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं जो लगातार बढ़ता जा रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पूजा गांगुली की अदाओं से घायल हुए खेसारी, कहा- 'होठ लागे चोंच तू तो नोच देबू गाल के'

कुली नं. 1 (यूट्यूब)

Advertisment

हाल ही में रिलीज हुई खेसारी लाल यादव की फिल्म कुली नं 1 का भोजपुरी गाना 'होंठ लागे चोंच' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. भोजपुरी फिल्म कुली नं. 1 के इस गाने में खेसारी लाल यादव और पूजा गांगूली की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है.

दोनों का जबरदस्त डांस किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देगा. 3.41 सेकंड के इस गाने को खेसारी ने खूश्बू जैन के साथ मिलकर गाया है. अब तक इस 12 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं जो लगातार बढ़ता जा रहा है.

इस फिल्म की कहानी उन बुजुर्गों की है, जिन्हें उनके बच्चे बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं. फिल्म में खेसारी एक अनाथ की भूमिका में नजर आए हैं. जिनकी स्टोरी किसी के दिल को भी छू जाएगी. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा इस फिल्म में पूजा गांगुली, देव सिंह, अनूप अरोड़ा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Coolie No.1 Pooja Ganguly Viral Khesari lal yadav bhojpuri song Hoth Lage Chonch
Advertisment
Advertisment
Advertisment