Advertisment

खेसारी लाल यादव के न्यू सॉन्ग 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' ने मचाई धूम

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू भोजपुरी गाना 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' रिलीज हुए करीब 15 दिन होने वाले है. गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है. खेसारी लाल यादव इस वीडियो में पंजाबी लुक में नजर आए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
bhojpuri video song

न्यू भोजपुरी सॉन्ग( Photo Credit : @SpeedRecordsBhojpuri)

Advertisment

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू भोजपुरी गाना 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' रिलीज हुए करीब 15 दिन होने वाले है. गाने का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है. खेसारी लाल यादव इस वीडियो में पंजाबी लुक में नजर आए हैं. खेसारी के साथ इस गाने में ईशा शर्मा की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. ईशा शर्मा और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी पहली बार किसी गाने में एक साथ काम कर रहे हैं.

'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' गाने को यादव राज ने लिखा है. गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. गाने को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है. गाने की थीम बेहद ही रोमांक रखी गई है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के लुक को उनके फैंस बहुत लाइक कर रहे हैं.

बता दें खेसारी लाल यादव का यह गाना 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' यूट्यूब पर आते ही 10 मिलियन के पार व्यूज़ पहुंचा चुका है. इस गाने को अपनी आवाज खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने दी हैं  भोजपुरी सिनेमा में खेसारी की फिल्मों को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है.  

Source : News Nation Bureau

tu ladki hai oxygen nahi video song न्यू भोजपुरी सॉन्ग खेसारी लाल यादव tu ladki hai oxygen nahi Isha Sharma तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं Khesari lal yadav Khusbu Tiwari khesari lal song latest bhojpuri video song
Advertisment
Advertisment
Advertisment