New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/10/khesari-lal-57.jpg)
भोजपुरी फिल्म इडंस्ट्री में खेसारी लाल यादव की गिनती सफल अभिनेताओं में होती है. हाल ही में उनकी फिल्म दबंग सरकार रिलीज हुई है. 30 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा आकांक्षा अवस्थी भी लीड रोल में हैं. दबंग सरकार बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी कर रही है. फिल्म में खेसारी लाल यादव एक्शन रोल में नजर आए. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Advertisment
अब इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोयल जैसन मीठी बोली..यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. अब तक इस गाने ने 16 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
दबंग सरकार के इस गाने को खेसारी लाल यादव और रिनी चंद्रा ने गाया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह और संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है. दबंग सरकार को डायरेक्ट योगेश राज मिश्रा ने किया है.
Source : News Nation Bureau
hindi news
Viral
Khesari lal yadav
Bhojpuri song
song Mitha Boli Bol Ke
Khesari Lal Yadav and Rini Chandra