Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के 'लहंगा लखनऊआ' ने मचाई धूम, करोड़ों बार देखा गया Video

भोजपुरी गाने 'लहंगा लखनऊआ' (Lahanga Lakhnaua) में दोनों भोजपुरी सितारों का काफी रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के 'लहंगा लखनऊआ' ने मचाई धूम, करोड़ों बार देखा गया Video

खेसारी लाल यादव( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपना नया गाना 'लहंगा लखनऊआ' (Lahanga Lakhnaua) रिलीज किया है. खेसारी का ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है.

Advertisment

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Video) और अंतरा सिंह प्रियंका का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिग है. 'लहंगा लखनऊआ' (Lahanga Lakhnaua) को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी का अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. इस गाने में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के डांस को देख कर कोई भी नाचने को मजबूर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ी अक्षय-करीना की Good Newwz, जानिए कलेक्शन

भोजपुरी गाने 'लहंगा लखनऊआ' (Lahanga Lakhnaua) में दोनों भोजपुरी सितारों का काफी रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है. खेसारी के इस गाने का बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं श्याम सुंदर ने इस गाने में संगीत दिया है. बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर से बाहर आने के बाद इन दिनों खेसारी लाल यादव काफी चर्चा में हैं. एक के बाद एक उनके कई सॉन्ग ने यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: KABHI EID KABHI DIWALI: 'कभी ईद कभी दीवाली' मनाएंगे सलमान खान, किया नई फिल्म का ऐलान

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अब तक कई हिट भोजपुरी फिल्में दी हैं. साल 2012 में आई खेसारी की पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. खेसारी अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन लोगों को उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ काफी पसंद है.

Source : News Nation Bureau

Latest Bhojpuri song Bhojpuri Video Antra Singh Khesari lal yadav Lahanga Lakhnauaa
      
Advertisment