Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से भरी महफिल में मांगा 'चुम्मा', देखें Video

भोजपुरी गाने 'मुस्की मार के जे बोलेला' (Muski Maar Ke Je Bolela Karejau) को यूट्यूब (YouTube) पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से भरी महफिल में मांगा 'चुम्मा', देखें Video

फेमस भोजपुरी गाने( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ बहुत पसंद की जाती है. दोनों के गाने अक्सर यूट्यूब पर ट्रेडिंग पर रहते हैं. हाल ही में 'मुस्की मार के जे बोलेला' (Muski Maar Ke Je Bolela Karejau) गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisment

इस फेमस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), काजल राघवानी संग एक शादी (Bhojpuri Wedding) के फंक्शन में दिखाई दे रहे है, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ इशारों से बात करते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani) का ये वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. वायरल हो रहा ये भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) उनकी फिल्म 'मैं सेहरा बांध के आउंगा' (Main Sehra Bandh Ke Aaunga) का है.

यह भी पढ़ें: काजल राघवानी ने पकड़ाया शादी का कार्ड तो खेसारी ने कहा- 'सेटिंग करा के जा'

यह भी पढ़ें: रानी चटर्जी की अदाओं पर खेसारी हुए फेल, कहा- 'बंगलावाली जंगला से लाइन मारेली'

भोजपुरी गाने 'मुस्की मार के जे बोलेला' (Muski Maar Ke Je Bolela Karejau) को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) की जोड़ी जब भी पर्दे पर सामने आती हैं तो धूम मचाती ही मचाती है. दोनों की फिल्में भी काफी कमाई करती हैं.

साल 2019 में भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघावनी की फिल्म 'बागी..एक योद्धा' भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव जबरदस्त ऐक्शन करते हुए नजर आ रहे थे, वहीं काजल राघवानी खेसारी के साथ रोमांस का तड़का लगाती हुई दिखाई दे रही थीं. अपने लटकों-झटको से लोगों को लुभाने वाली भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी पवन सिंह के साथ भी काफी पसंद की जाती है.

Source : News Nation Bureau

Kajal raghwani Bhojpuri song Latest Bhojpuri song Khesari lal yadav Bhojpuri Actress Kajal Raghwani
      
Advertisment