खेसारी पर चढ़ा होली का रंग, साली को छेड़ते हुए कहा- रंग डाले पे काहे भागेलू

खेसारी की कुली नं. 1 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो कि यूट्यूब पर 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी पर चढ़ा होली का रंग, साली को छेड़ते हुए कहा- रंग डाले पे काहे भागेलू

भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए वापस आ चुके हैं. खेसारी की कुली नं. 1 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो कि यूट्यूब पर 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में उनके साथ काजल राघवानी लीड़ रोल में नजर आ रही हैं. फिल्‍म कंप्‍लीट फैमिली ड्रामा है जिसमें आपको लव,इमोशन और धोखा जैसी चीजें देखने को मिलेगा. इसे लाल बाबू पंडित ने डायरेक्ट किया है.

Advertisment

लेकिन इन सबके बीच खेसारी का एक होली सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी अपनी साली को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. होली के इस सॉन्ग को अब तक 19 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि कुली नं.1 (Coolie No. 1) में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, मनोज सिंह और बलराम पांडेय भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Holi Song Kajal Raghwani holi song Rang Dalala Pe Kahe Bhagelu Coolie No 1 Khesari lal yadav
      
Advertisment