पिचकारी लेकर दौड़े खेसारी, कहा- कितना बचोगी गोरी होली में इसका क्रेज है

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पिचकारी लेकर दौड़े खेसारी, कहा- कितना बचोगी गोरी होली में इसका क्रेज है

खेसारी लाल यादव

अब जबकि होली को आने में कुछ ही दिन बाकी है लोगों पर होली का खुमार चढ़ना शुरू हो गया है. यूट्यूब पर भी होली के गानों की धूम मची है. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग वायरल हो रहा है. 'पिचकारी का धार बड़ी तेज़ है' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. सफेद कुर्ते में नजर आ रहे खेसारी अपने पिचकारी से रंग फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

खास बात ये है कि इस गाने को खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इसे लिरिक्स श्याम देहाती ने दिए हैं.

बता दें कि खेसारी जल्द ही अपनी नई फिल्म 'जाल' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में खेसारी के साथ शुभी शर्मा, पूजा गांगुली, मनीष चतुर्वेदी, दीपक सिन्हा, अयाज़ खान,धामा वर्मा, सायना सिंह, महेश आचार्य, पप्पू यादव, नीरज यादव और सोनू पांडे आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

अपनी आने वाली फिल्म जाल को लेकर खेसारी लाल ने बताया कि वह इसमें पहली बार एक चोर की भूमिका में दिखेंगे. वैसे अभी हाल ही में खेसारीलाल ने फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग भी समाप्त की है

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav amrapali dubey Dinesh Lal Yadav Nirhua Holi Song Pichakri Ka Dhar Badi Tej hai
      
Advertisment