खेसारीलाल यादव की फिल्म 'लिट्टी चोखा' जल्द होगी रिलीज

फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) के निर्माता प्रदीप के. शर्मा ने बताया कि 'लिट्टी चोखा' सिनेमाघरों में जल्द ही दिखाई जाएगी. तैयारी जोर शोर से चल रही है

फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) के निर्माता प्रदीप के. शर्मा ने बताया कि 'लिट्टी चोखा' सिनेमाघरों में जल्द ही दिखाई जाएगी. तैयारी जोर शोर से चल रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
litti chokha

खेसारीलाल की 'लिट्टी चोखा' जल्द रिलीज होगी( Photo Credit : फोटो- IANS)

बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) सिनेमाघरों में जल्द ही आएगी, इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. फिल्म के निर्माता प्रदीप के. शर्मा ने बताया कि 'लिट्टी चोखा' सिनेमाघरों में जल्द ही दिखाई जाएगी. तैयारी जोर शोर से चल रही है. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'आशिकी' की भी घोषणा की और कहा कि इसमें फिल्म 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) वाले स्टार कास्ट को ही दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म 'आशिकी' का मुहूर्त भी जल्द ही होने वाला है.

Advertisment

यह भी देखें: मॉडलिंग और टीवी के बाद आम्रपाली बनीं भोजपुरिया सुपरस्‍टार

'लिट्टी चोखा' का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह फिल्म सभी को पसंद आने वाली है.

प्रदीप ने कहा, 'हम फिल्म का ट्रेलर भी जल्द जारी करेंगे. इस फिल्म में कई नए प्रतिभावान चेहरे भी नजर आएंगे. इस फिल्म में बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने की कोशिश की गई है. यह फिल्म जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव खत्म करने की कोशिश होगी.' सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म 'लिट्टी चोखा' में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह और श्रुति राव मुख्य भूमिका में हैं.

Source : IANS

Khesari lal yadav Khesari Lal Yadav film Film Litti chokha
      
Advertisment