हरियाणा की गलियों से निकलकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वाली डांसर व एक्टर सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना और खेसारी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, दोनों का ये वीडियो साल 2018 का है. जिसमें सपना, खेसारी के साथ बिंदास होकर स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की परफॉर्मेंस को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उतावले नजर आ रहे हैं.
हरियाणवी डांसर सपना बिग बॉस में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उन्हें भोजपुरी फिलमों में काम करने का मौका मिला था. 'बैरी कंगना' में उनका स्पेशल नंबर काफी पसंद किया गया.
वैसे अभी हाल ही में खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे.