Advertisment

पुलिस थाने में प्रियंका सिंह को छेड़ते हुए नजर आए खेसारी लाल यादव, कहा- ऐ हो मॅडम जी मान जाईये

अब तक इस सुपरहिट गाने को 94 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पुलिस थाने में प्रियंका सिंह को छेड़ते हुए नजर आए खेसारी लाल यादव, कहा- ऐ हो मॅडम जी मान जाईये
Advertisment

खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की जोड़ी से सजा गाना 'ऐ हो मैडम जी मान जाईये' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'दबंग' के इस सुपरहिट गाने में खेसारी पुलिस के वर्दी में नजर आ रहे हैं और अपने थाने में प्रियंका सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि भोजपुरी के इस गाने को खेसारी और प्रियंका ने खुद गाया है. अब तक इस सुपरहिट गाने को 94 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि खेसारी को भोजपुरी फिल्मों का सुपरहिट हीरो माना जाता है. लोगों को उनकी जोड़ी अक्षरा सिंह और प्रियंका सिंह के साथ काफी है. खेसारी ने अब तक इनके साथ कई फिल्मों में काम किया है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो खेसारी की फिल्म कुली नं.1 ईद पर यानी 5 जून के मौके पर रिलीज होगी. हाल ही में खेसारी, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे जहां उन्होंने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे.

Source : News Nation Bureau

film Dabang Sarkar Priyanka singh Trending Khesari lal yadav song A Ho Madam Ji Maan Jaiye
Advertisment
Advertisment
Advertisment