पूनम यादव के ड्रेस को देखकर खेसारी हुए पागल, बोलें- 'लौके भीतर के बनियान'

भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर के इस गाने को अब तक 12 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पूनम यादव के ड्रेस को देखकर खेसारी हुए पागल, बोलें- 'लौके भीतर के बनियान'

खेसारी लाल यादव (You Tube)

अब तक कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिग का जलवा बिखेर चुके खेसारी लाल यादव और पुजा दूबे का गाना 'लौके भीतर के बनियान' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही पूनम को खेसारी अपने दोस्तों के संग परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर के इस गाने को अब तक 12 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि बढ़ते ही जा रहे हैं. 'लौके भीतर के बनियान' को खेसारी ने शुभा मिश्रा के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स रिषी ज्वाला ने दिया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने Facebook पर शेयर की 3 पीढ़ियों की Photo

अगर फिल्म जो जीता वही सिकंदर के बारे में बात करे तो फिल्म को अजय झा ने डायरेक्ट किया है. जल्द ही उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज होने वाली है. अपनी इस फिल्म के बारे खेसारी ने कहा कि ये एक समाजिक फिल्म है. पहले बच्चे अनाथ हुआ करते थे अब मां-बाप. मेरी इस फिल्म की कहानी इस पर ही बेस्ड है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Lauke Bheetar Ke Baniyain Poonam Dubey hot song
      
Advertisment