/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/24/lauka-bhitar-40.jpg)
खेसारी लाल यादव (You Tube)
अब तक कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिग का जलवा बिखेर चुके खेसारी लाल यादव और पुजा दूबे का गाना 'लौके भीतर के बनियान' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही पूनम को खेसारी अपने दोस्तों के संग परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर के इस गाने को अब तक 12 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि बढ़ते ही जा रहे हैं. 'लौके भीतर के बनियान' को खेसारी ने शुभा मिश्रा के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स रिषी ज्वाला ने दिया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने Facebook पर शेयर की 3 पीढ़ियों की Photo
अगर फिल्म जो जीता वही सिकंदर के बारे में बात करे तो फिल्म को अजय झा ने डायरेक्ट किया है. जल्द ही उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज होने वाली है. अपनी इस फिल्म के बारे खेसारी ने कहा कि ये एक समाजिक फिल्म है. पहले बच्चे अनाथ हुआ करते थे अब मां-बाप. मेरी इस फिल्म की कहानी इस पर ही बेस्ड है.
Source : News Nation Bureau