मधु शर्मा को देखकर धड़कता है खेसारी का दिल, बांहे फैलाकर किया प्यार का इजहार

'खिलाड़ी' फिल्म के इस गाने को खेसारी ने खुश्बू जैन के साथ मिल कर गाया है. इसे लिरिक्स पवन पांडे ने दिया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मधु शर्मा को देखकर धड़कता है खेसारी का दिल, बांहे फैलाकर किया प्यार का इजहार

खेसारी लाल यादव-मधु शर्मा

भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत अभिनेत्री मधु शर्मा का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खेसारी और मधु के इस रोमांटिक गाने को बर्फिली वादियों में फिल्माया गया है. जो कि इसे एक बेहतरीन सॉन्ग बनाता है. इस गाने का टाइटल है- जब दिल के धड़कन..

Advertisment

'खिलाड़ी' फिल्म के इस गाने को खेसारी ने खुश्बू जैन के साथ मिल कर गाया है. इसे लिरिक्स पवन पांडे ने दिया है. अब तक इस गाने को 88 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

बता दें कि खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा में उनकी गिनती सफल अभिनेताओं में होती है. वहीं मधु शर्मा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

Source : News Nation Bureau

Dil ke Dhadkan Dinesh Lal Yadav Madhu Sharma aamrapali dubey Khesari lal yadav
      
Advertisment