खेसारी लाल यादव के ख्यालों में डूबीं नजर आईं काजल राघवानी, कहा- इश्क बड़ा फकीरा रे

30 अप्रैल को रिलीज हुए इस भोजपुरी सॉन्ग को 9 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

30 अप्रैल को रिलीज हुए इस भोजपुरी सॉन्ग को 9 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी लाल यादव के ख्यालों में डूबीं नजर आईं काजल राघवानी, कहा- इश्क बड़ा फकीरा रे

खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. काजल- खेसारी का ये लव सॉन्ग 'बलम जी लव यू' इश्क बड़ा फकीरा रे यूट्यूब पर छाया हुआ है. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री आपको भी काफी पसंद आएगी.

Advertisment

30 अप्रैल को रिलीज हुए इस भोजपुरी सॉन्ग को 9 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके  हैं. इस प्यारे से लव सॉन्ग को ओम झा, शिशिर पांडे और हनी बी ने गाया है. गाने में काजल खेसारी के ख्यालों में डूबी हुई हैं.

भोजपुरी फैंस को खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. माना जाता है कि दोनों की जोड़ी से सजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. हाल ही में खेसारी, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे जहां उन्होंने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो खेसारी की फिल्म कुली नं.1 ईद पर यानी 5 जून के मौके पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Kajal Raghwani love song Ishq Bada Fakira Re BALAM JI LOVE YOU
      
Advertisment