खेसारी को देखकर उठा काजल राघवानी को दर्द, 'दरदिया दे देबा ए राजा' ने मचाई सनसनी

खेसारी-काजल के गाने 'दरदिया दे दबा ए राजा' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी को देखकर उठा काजल राघवानी को दर्द, 'दरदिया दे देबा ए राजा' ने मचाई सनसनी

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी जब साथ हो तब धमाल होना लाजिमी है. एक्टर होने के अलावा दोनों ही स्टार्स अपनी गायिकी के लिए भी काफी फेमस है. इसके अलावा खेसारी और काजल ने कई फिल्मों में एकसाथ काम भी किया है.

Advertisment

हाल ही में दोनों भोजपुरिया स्टार का एक गाना 'दरदिया दे दबा ए राजा' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने ने अब तक 72 लाख से ज्यादा के व्यूज अपने नाम कर लिए हैं. जिसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस फेमस हिट सॉन्ग में खेसारी-काजल का जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो खेसारी (Khesari Lal Yadav) जल्द ही 'बागी' में नजर आएंगे. हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे खेसारी ने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे.

काजल मूल रूप से महाराष्ट के पुणे की रहने वाली हैं. 16 साल की उम्र से एक्टिंग के जलवे दिखा चुकी काजल ने 25 से ज्यादा गुजराती फिल्में की हैं और 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

hot song bhojpuri song dardiya de deba ae raja Dinesh Lal Yadav dardiya De Deba Ae Raja Kajal Raghwani aamrapali dubey Khesari lal yadav
      
Advertisment