खेसारी लाल यादव को देखते ही काजल ने की शरारत, कहा- 'जबले जागल रहीं तबले लागल रहीं'

खेसारी जल्द ही अपनी नई फिल्म जाल में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

खेसारी जल्द ही अपनी नई फिल्म जाल में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी लाल यादव को देखते ही काजल ने की शरारत, कहा- 'जबले जागल रहीं तबले लागल रहीं'

फिल्म संघर्ष

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी में शुमार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते हैं. हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक गाना सोशल मीडिया यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जबल से जागल बानी गाने को अब तक 6 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. संघर्ष फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल और हनी बी ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.

Advertisment

बता दें कि खेसारी जल्द ही अपनी नई फिल्म जाल में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में खेसारी के साथ शुभी शर्मा, पूजा गांगुली, मनीष चतुर्वेदी, दीपक सिन्हा, अयाज़ खान,धामा वर्मा, सायना सिंह, महेश आचार्य, पप्पू यादव, नीरज यादव और सोनू पांडे आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

अपनी आने वाली फिल्म जाल को लेकर खेसारी लाल ने बताया कि वह इसमें पहली बार एक चोर की भूमिका में दिखेंगे. वैसे अभी हाल ही में खेसारीलाल ने फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग भी समाप्त की है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Bhojpuri song Kajal Raghwani Jable Jagal Bani song
Advertisment