Advertisment

Bhojpuri Video: खेसारी के कमर में हुआ दर्द तो काजल से कहा- तेलवा मल द ए गोरीया

खेसारी लाल यादव अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे सिंगर भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Bhojpuri Video: खेसारी के कमर में हुआ दर्द तो काजल से कहा- तेलवा मल द ए गोरीया
Advertisment

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. फैंस भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. भोजपूरी सेंसेशन काजल राघवानी अपने कातिल अदाओं के लिए काफी फेमस हैं तो वहीं भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एक्टिंग का दीवाना पूरा बिहार है, एक्टिंग के अलावा खेसारी अच्छे सिंगर भी हैं जिनकी अवाज का जादू सिर पर चढ़ कर बोलता है.

बता दें खेसारी लाल यादव अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे सिंगर भी हैं. लेकिन जब खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक साथ हो तो सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ना लाजिमी है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है.जिसमें काजल-खेसारी का हॉट अंदाज पारा बढ़ा रहा है.

वीडियो में खेसारी और काजल का क्यूट अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने में खेसारी,काजल से तेल मलने के लिए कह रहे हैं. हम है हिंदुस्तानी का गाना तेलवा मल दे पर दोनों का नॉटी अंदाज आपको भी पसंद आएगा. वीडियो को यूट्यूब पर 99 हजार व्यूज मिले हैं. जिससे आप अंदाजा लगा सकतेहैं दोनों के फैन फॉलोविंग का.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri song Telwa Mal De bhojpuri news KHESARI LAL YADAV and KAJAL RAGHWANI bhojpuri news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment