Video: रात के अढाई बजे काजल पर चढ़ा रोमांस तो खेसारी ने कहा- अढाई बजे देहिया तोहर खोजे लड़ाई

फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव दिया है.

फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव दिया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: रात के अढाई बजे काजल पर चढ़ा रोमांस तो खेसारी ने कहा- अढाई बजे देहिया तोहर खोजे लड़ाई

भोजपुरी सिंगर व अभिनेता खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना अढाई बजे इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. फिल्म बलम जी आई लव यू के इस सॉन्ग में दोनों ही स्टार्स की केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने में खेसारी और काजल का रोमांस का तड़का आपको भी काफी पसंद आएगा.

Advertisment

फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव दिया है. अगर बलम जी आई लव यू के बारे में बात करें तो फिल्म में खेसारी एक पहलवान की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. दोनों ने साथ में 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा', 'दीवानापन', 'दुल्हन गंगा पार के', 'संघर्ष', 'बालम जी आई लव यू' और 'दबंग सरकार' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं.

Source : News Nation Bureau

Kajal Raghawani bhojpuri song adhaai baje Social Media song adhaai baje aamrapali dubey Khesari lal yadav Nirhua
Advertisment