'कारी कारी अखियां से' खेसारी पर जादू करती दिखीं अंजना सिंह,Viral Song

यह गाना न‍िरहुआ और अंजना की फ‍िल्‍म लहू पुकारेला का है जिसे खेसारी ने गाया है. भोजपुरी स‍िनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं.

यह गाना न‍िरहुआ और अंजना की फ‍िल्‍म लहू पुकारेला का है जिसे खेसारी ने गाया है. भोजपुरी स‍िनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कारी कारी अखियां से' खेसारी पर जादू करती दिखीं अंजना सिंह,Viral Song

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'कारी अखियां से कर देलू जादूगरी' यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस रोमांटिक गाने को खेसारी और अंजना सिंह (Anjana Singh) पर फिल्माया गया है. जिसमें खेसारी, अंजना के प्यार में दीवाने नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों का रोमांस और जुगलबंदी खूब पसंद आएगा.

Advertisment

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में खेसारी और अंजना सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों सितारे जब भी साथ आते हैं तो छा जाते हैं. दोनों के जबरदस्‍त डांस से सजे इस गाने को अब तक 3 लाख से भी ज्यााद बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Video: मनोज बाजपेयी के जबरा फैन हैं पंकज त्रिपाठी, आज भी रखा है उनकी चप्पलों को अपने साथ

यह गाना न‍िरहुआ और अंजना की फ‍िल्‍म 'लहू पुकारेला' का है जिसे खेसारी (Khesari Lal) ने गाया है. भोजपुरी स‍िनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं.

वहीं अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. इसके अलावा अंजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीर को शेयर करती हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Khesari lal yadav Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav Anjana Singh Bhojpuri
Advertisment