अक्षरा के प्यार में पड़कर मिस्त्री बने खेसारी लाल यादव, 'सलाई रिंच' से खोला प्यार का दरवाजा

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये भोजपुरी जबरदस्त सॉन्ग उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये भोजपुरी जबरदस्त सॉन्ग उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षरा के प्यार में पड़कर मिस्त्री बने खेसारी लाल यादव, 'सलाई रिंच' से खोला प्यार का दरवाजा

भोजपुरी सिनेमा के 'दबंग' सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते हैं. एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए फेमस खेसारी का एक भोजपुरी सॉन्ग 'सखी सलाई रिंच से खोलले बा' यूट्यूब पर काफी ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

खेसारी के साथ इस गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी हैं जो उनके साथ गदर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ये भोजपुरी जबरदस्त सॉन्ग उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. अब तक इस गाने ने 3 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इस ,सुपरहिट गाने को खुद खेसारी ने गाया है.

बता दें कि 'सखी सलाई रिंच से खोलले बा' (Sakhi Salai Rinch Se Kholela) यूट्यूब पर साल 2017 में अपलोड किया गया था जो कि आज भी लोगों को काफी पसंद है. इसे लिरिक्स पवन पांडे ने दिया है.हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे खेसारी ने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Khesari Lal Yadav and Akshara Singh song Sakhi Salai Rinch Se Kholela BHOJPURI HIT SONG
      
Advertisment