खेसारी ने अक्षरा को बताया दिल का धड़कन, कहा- हमहई तोहार ओ रानी आई लव यू

अब तक इस गाने को 47 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. साथिया फिल्म के इस गाने को खेसारी ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है.

अब तक इस गाने को 47 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. साथिया फिल्म के इस गाने को खेसारी ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी ने अक्षरा को बताया दिल का धड़कन, कहा- हमहई तोहार ओ रानी आई लव यू

खेसारी लाल यादव-अक्षरा सिंह

अपने लटकों-झटको से लोगों को लुभाने वाली भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना 'आई लव यू रानी' (I Love You Rani) इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी के इस तड़कते-भड़कते सॉन्ग में खेसारी और अक्षरा की रोमांटिक जोड़ी जबरदस्त डांस करते हुई नजर आ रही है.

Advertisment

गानें में अक्षरा साड़ी में नजर आ रही हैं जिनकी कातिल अदाएं किसी को भी अपना दिवाना बना देगी. अब तक इस गाने को 47 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. साथिया फिल्म के इस गाने को खेसारी ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है. खास बात ये है कि खेसारी के आई लव यू सॉन्ग को साल 2015 में अपलोड किया गया है.

कुछ समय पहले खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा वह अपने गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं.

इसके अलावा खेसारी ने अब तक कई एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम किया है लेकिन पर्दे पर उनकी जोड़ी लोगों को सबसे ज्यादा अक्षरा सिंह के साथ पसंद है. दोनों की जोड़ी से सजी फिल्म अक्सर हिट होती है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Akshara Singh Bhojpuri song song I Love You Rani I Love You
Advertisment