काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आए खेसारी, कहा- जनि कर तु आनाकानी बिना छुवले न मन मानी

भोजपुरी के इस हॉट गाने में काजल राघवानी के साथ खेसारी की हॉट केमेस्ट्री देखने लायक है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आए खेसारी, कहा- जनि कर तु आनाकानी बिना छुवले न मन मानी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जो कि काफी धूम मचाते हैं. हाल ही में खेसारी का एक गाना सज के सवार के यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. भोजपुरी के हिट सॉन्ग को खेसारी ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. अब तक इस गाने को 63 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisment

भोजपुरी के इस हॉट गाने में काजल राघवानी के साथ खेसारी की हॉट केमेस्ट्री देखने लायक है. खास दोनों का डांस का तड़का इस नंबर 1 की लिस्ट में शामिल करता है. 'जनि कर तु आनाकानी' को श्याम देहाती ने लिरिक्स दिए हैं.

'नागदेव' फिल्म के इस गाने को साल 2018 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जो कि अब तक धूम मचा रहा है. गाने में काजल पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में खेसारी ने एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाते हुए नजर आए.

Source : News Nation Bureau

Kajal Raghwani aamrapali dubey Song Jani Kara Tu Ana Kani Khesari lal yadav Nirhua Dinesh Lal Yadav Nirhua
      
Advertisment