Viral हुआ पवन सिंह का देशभक्ति सॉन्ग Tiranga Jaan Hai Meri, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2017 में YouTube पर अपलोड हुए पवन सिंह की फिल्म वांटेड के तिरंगा जान है मेरी गाने को अब तक 62 लाख 93 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

2017 में YouTube पर अपलोड हुए पवन सिंह की फिल्म वांटेड के तिरंगा जान है मेरी गाने को अब तक 62 लाख 93 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral हुआ पवन सिंह का देशभक्ति सॉन्ग Tiranga Jaan Hai Meri, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

पवन सिंह-Youtube

शादी हो या फिर कोई पर्व भोजपुरी सिनेमा हर मौके पर हिट है. और जब देशभक्ति की बात हो तो भोजपुरी फिल्मों के गाने कहां पीछे रहने वाले हैं.

Advertisment

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह का देशभक्ति सॉन्ग 'तिरंगा जान है मेरी' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना नहीं 'अंधाधुन' के लिए ये एक्टर था श्रीराम राघवन की पहली पसंद

बता दें कि साल 2017 में Youtube पर अपलोड हुए पवन सिंह की फिल्म वांटेड के तिरंगा जान है मेरी गाने को अब तक 62 लाख 93 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में देश के झंडे के लिए पवन सिंह का प्यार साफ नजर आ रहा है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में पवन सिंह, भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ नजर आए. दोनों का सावन सॉन्ग 'शिव मानत नहीं' कांवर भजन (Kanwar Bhajan) यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ. शिव की भक्ति के रस से डूबे इस गाने को पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने अपनी आवाज दी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bhojpuri superstar Pawan Singh Pawan Singh Bhojpuri Actor Pawan Singh And Akshara Singh Pawan Singh Singer
      
Advertisment