भोजपुरी फिल्मों की बात चले और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता. खेसारी की गिनती सुपरस्टार्स में होती है जो अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. उनके गाने लोगों को काफी पसंद हैं. अब तक कई गाने गा चुके खेसारी के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में खेसारी का एक गाना यूट्यूब पर ट्रेड कर रहा है.
Advertisment
इस गाने में खेसारी, काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मजेदार गाने में खेसारी बार-बार काजल के दुप्पटे से फांसी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इस भोजपुरी सॉन्ग के बोल ही कुछ ऐसे हैं.
'हम हैं हिंदुस्तानी' फिल्म का ये गाना 'फसरी लगा लेब दुपट्टा से' में खेसारी और काजल का धमाकेदार डांस भी कमाल का है. इसे गाने को साल 2017 में अपलोड किया गया था. अब तक इसे 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.