पिछले काफी समय से भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव अपनी राजनीतिक पारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आजमगढ़ में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे निरहुआ की किस्मत का फैसला 23 मई को आएगा. लेकिन अब इस बीच उनका एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. भोजपुरी के इस गाने में निरहुआ, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस गाने का नाम 'माथा फेल हो गईल' है. जो कि राजा बाबू का है. इसे कल्पना, आलोक और खुशबू जैन ने गाया है. भोजपुरी सॉन्ग माथा फेल हो गईल 2015 में रिलीज हुआ था अब तक इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
फिलहाल इस गाने में निरहुआ बुरी तरह से फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में उनकी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाई पड़ती हैं. तो वहीं मोनालिसा और आम्रपाली का जबरदस्त डांस इस नंबर वन भोजपुरी सॉन्ग बनाता है.