अंजना सिंह की तबियत हुई खराब तो निरहुआ से कहा- खाए के मन करे खटाई

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अंजना सिंह की तबियत हुई खराब तो निरहुआ से कहा- खाए के मन करे खटाई

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अंजना सिंह का सुपरहिट सॉन्ग 'खियादा मिठाई' काफी वायरल हो रहा है. गाने में दोनों ही स्टार्स की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने लायक है. भोजपुरी फिल्म हथकड़ी के इस गाने को अब तक 86 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुका है. भोजपुरी के इस हिट फिल्म में निरहुआ के साथ खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह और इंदू सोनाली भी नजर आईं. खास बात ये है कि लोगों को काफी पसंद आई.

Advertisment

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. सिंपल कद-काठी के निरहुआ अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर लोगों को उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ काफी पसंद है. दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में निरहुआ ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताया. निरहुआ ने बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं. जब वो फिल्मों में नहीं आए थे तब उनके कमरे के दीवारों पर करिश्मा कपूर की ढेरों फोटो टंगी रहती थी.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह के प्यार में बेकाबू हुई अक्षरा सिंह,कहा- मन में नइखे मनवा हमार खोजे रोजे मजा

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो निरहुआ की तीन फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. 'सड़क से सियासत' में निरहुआ राजनीति में अपने अनुभव को दिखाते नजर आएंगे. इसे उनके दोस्त संतोष मिश्रा बना रहे हैं. जो कि इससे पहले कई फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा दिनेश यूपी के कई सिनेमाघरों में एसी(AC) भी लगवा रहे हैं. ताकि लोगों को भोजपुरी फिल्में देखने में कोई दिक्कत न हो.

Source : News Nation Bureau

Social Media song daal dihani Nirhua Anjana singh Dinesh Lal Yadav Nirhua
Advertisment