/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/16/Download-Amrapali-dubey-bhojpuri-actress-wallpaper-979x450-67.jpg)
भोजपुरी सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव अक्सर अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद है. हाल ही में निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें निरहुआ आम्रपाली दुबे से कह रहे हैं- नहईली ना का रे बड़ा महकताडी.. जिसके बाद आम्रपाली कहती हैं कि पानी ठंडा है हम न नहाईब..
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा- हम न नहाईब.. अब तक इस मजेदार वीडियो को 61 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
View this post on InstagramHum na nahayib😂😂😂 @aamrapali1101
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
View this post on InstagramHum na nahayib😂😂😂 @aamrapali1101
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.