/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/17/bhojpuri-1024-1547696096-618x347-980x449-73.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी से सजी वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये पहली भोजपुरी सिनेमा की पहली वेब सीरीज है जिसे एकता कपूर के एप ALT बालाजी पर दिखाया जाएगा. जबरदस्त एक्शन से भरपूर निरहुआ और आम्रपाली की ये वेब सीरीज 25 जनवरी को रिलीज होगी.
फैंस इसके ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. निरहुआ SP तेजस्वी प्रताप सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं, उनका दबंग स्टाइल काफी दमदार है वहीं इसमें संभावना सेठ का आइटम सॉन्ग भी है.
बता दें कि हीरो वर्दीवाला का पहला सॉन्ग फुर्ऱ से चिरैया उड़ जाई भी रिलीज हो चुका है. इसमें संभावना के साथ निरहुआ जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वेब सीरीज में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा विक्रांत सिंह राजपूत, करण पांडे, बिनोद मिश्रा, सूर्या दवेदी, श्वेता वर्मा, डिप्टी तिवारी, चाहत शेख, संजय पांडे, मनोज टाइगर, सुधांशु सरन, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडे अहम रोल में नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है. मुकेश पांडे हीरो वर्दीवाला के प्रोड्यूस और स्क्रिप्ट राइटर हैं.