Viral Video: निरहुआ ने खेली आम्रपाली दुबे के साथ 'होली में जीएसटी जोड़ के'

निरहुआ और आम्रपाली का ये होली सॉन्ग साल 2018 का है

निरहुआ और आम्रपाली का ये होली सॉन्ग साल 2018 का है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: निरहुआ ने खेली आम्रपाली दुबे के साथ 'होली में जीएसटी जोड़ के'

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे पर भी होली का खुमार अब चढ़ चुका है. रंगों का त्योहार होली इस साल 21 मार्च को पड़ रहा है. इस बीच भोजपुरी गानें अपना धूम मचा रहे हैं. यूट्यूब पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का होली सॉन्ग 'होली में जीएसटी जोड़ के' काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

निरहुआ और आम्रपाली का ये होली सॉन्ग साल 2018 का है लेकिन इतने दिनों बाद भी ये यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है. होली का ये भोजपुरी सॉन्ग सुनने में काफी बेहतरीन है और इसके साथ ही इस गानें में दोनों ही स्टार्स ने दहेज विरोधी मैसेज भी दिया है.

इस गाने को अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. होली में जीएसटी गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' 21 मार्च होली के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म, देश के उन वीरों की कहानी है जो दिनरात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Dinesh Lal Yadav Nirahua aamrapali dubey Holi Mein GST Jor Ke
      
Advertisment