आम्रपाली दुबे के संग 'चोए चोए' कर ठुमका लगाते दिखे निरहुआ, देखें ये धमाकेदार गाना

फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' का एक गाना काफी वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
आम्रपाली दुबे के संग 'चोए चोए' कर ठुमका लगाते दिखे निरहुआ, देखें ये धमाकेदार गाना

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. एक के बाद एक करके दोनों ने कई कई हिट फिल्में दी है. फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. हाल ही में फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' का एक गाना काफी वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने के बोल हैं, 'चोए चोए'.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Video:अक्षय कुमार से इंस्पायर होकर निरहुआ ने भी पूरा किया #BottleCapChallenge

गाने में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री देखने वाली है. इस गाने को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं गाने को लिखा है आजाद सिंह ने जबकि म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने वहीं गाने को कविराज गहतराज, राम जी लामी चलने और संजय कोर्वे ने कोरियॉग्राफ किया है.

यह भी पढ़ें- अंजना सिंह के 'होंठ की लाली' में फंसे निरहुआ, देखें ये Viral Video

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.

Source : News Nation Bureau

bhojpuri film Nirahua Chalal London Dinesh Lal Yadav aamrapali dubey Bhojpuri Song Choye Choye
      
Advertisment