निरहुआ पर चढ़ा इश्क का बुखार, आम्रपाली दुबे को देखते ही कहा- बतावा गोरी कबले रजाई में से ताकी

'राजा बाबू' फिल्म के इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निरहुआ पर चढ़ा इश्क का बुखार, आम्रपाली दुबे को देखते ही कहा- बतावा गोरी कबले रजाई में से ताकी

राजा बाबू

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. अब तक कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua)और आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey) का गाना रजाई में से ताकी इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी.

Advertisment

'राजा बाबू' फिल्म के इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि इसे साल 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. 'रजाई में से ताकी' गाने को कल्पना और छोटे बाबा ने अपनी आवाज दी है.

बता दें कि इन दिनों भोजपुरी स्टार निरहुआ अपनी फिल्म 'हम बाराती बारात लेके' की शूटिंग कर रहे हैं. इस साल आम्रपाली की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें दिनेश लाल यादव के साथ 'निरहुआ चलल ससुराल', पवन सिंह के साथ 'शेर सिंह और प्रिंस सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'बिदाई' शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Amarpali Dubey Bhojpuri song Rajai Me Se Taki Dinesh Lal Yadav Nirahua
      
Advertisment