'जवानी की आग' को फायर ब्रिगेड से बुझाते हुए नजर आए निरहुआ, नीता धुनगाना के साथ करते दिखे मस्ती

भोजपुरी फिल्म शेर-ए-हिंदुस्तान का गाना फायर ब्रिगेड बुलवा दूं को अब तक 14 लाख बार देखा जा चुका है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'जवानी की आग' को फायर ब्रिगेड से बुझाते हुए नजर आए निरहुआ, नीता धुनगाना के साथ करते दिखे मस्ती

बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही भोजपुरी गाने रिलीज होती तहलका मचा देते हैं. खासकर जब ये गाने खेसारी लाल यादव यानी निरहुआ को हो तो कदम थिरकना लाजिमी है. अपनी दमदार एक्टिंग और डांस के लिए फेमस निरहुआ का गाना फायर ब्रिगेड बुलवा दूं काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुनगाना रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

भोजपुरी फिल्म शेर-ए-हिंदुस्तान का गाना फायर ब्रिगेड बुलवा दूं को अब तक 14 लाख बार देखा जा चुका है. इसे मधुकर आनंद और सलोनी ठाकुर ने गाया है. इसके बोल झुलन झील ने तैयार किया है. गाने को कंपोज मुधकर आनंद ने की है.

यह भी पढ़ें: निरहुआ को सूझा रोमांस तो आम्रपाली ने कहा- सुना ए राजा छूएते ही 'धड़क जाला छतिया'

फायर ब्रिगेड बुलवा दूं गाने में निरहुआ और एक्ट्रेस नीता धुनगाना के डांस मूव्स भी काफी दमदार हैं. ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही नीता ने गोल्डेन कलर का गाउन पहना जिसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Dinesh Lal Yadav FIRE BRIGADE BULWADOON song bhojpuri dance Nirhua NEETA DHUNGANA
      
Advertisment