भांग पीकर आम्रपाली को रंग लगाने आए निरहुआ, कहा- आवा ए आम्रपाली निरहुआ रंग डाली

भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों ने मिलकर अब तक कई हिट फिल्में दी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
भांग पीकर आम्रपाली को रंग लगाने आए निरहुआ, कहा- आवा ए आम्रपाली निरहुआ रंग डाली

रंगों का त्योहार होली को अब आने में कुछ ही दिन बाकी है. लोगों पर अभी से ही होली का खुमार चढ़ना शुरू हो चुका है. वहीं इस बीच भोजपुरी के होली गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं. यूट्यूब पर लोग इन होली के गानों को काफी सर्च कर रहे हैं. अब इस बीच भोजपुरिया सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का होली सॉन्ग 'आवा ए आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस होली गाने में निरहुआ, आम्रपाली को रंग लगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन आम्रपाली उनसे दूर भागती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

'आवा ए आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है. खास बात ये है कि इसे निरहुआ ने आम्रपाली के साथ मिलकर गाया है.

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों ने मिलकर अब तक कई हिट फिल्में दी हैं.अभी हाल ही में निरहुआ की फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 4 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर में निरहुआ ने कई दमदार स्टंट सीन किए हैं. जिसे देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे.

निरहुआ इस फिल्म में एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो देश के दुश्मनों को मौत के घाट उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में निरहुआ कई दमदार डायलॉग्स बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका जुनून देखने लायक है. फिल्म इस साल होली के मौके पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Amarpali Dubey Dinesh Lal Yadav आम्रपाली दुबे Bhojpuri Holi Song Aawa Ae Amarpali Nirahua Rang Dali दिनेश लाल यादव निरहुआ
      
Advertisment