Video: बत्ती बुझा के आम्रपाली ने बुलाया निरहुआ को खटिया पर, कहा- दुनिया जाए भाड़ में

बड़े बजट की फिल्म निरहुआ चलल लंदन को चंद्रा पंत ने डायरेक्ट किया है.

बड़े बजट की फिल्म निरहुआ चलल लंदन को चंद्रा पंत ने डायरेक्ट किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: बत्ती बुझा के आम्रपाली ने बुलाया निरहुआ को खटिया पर, कहा- दुनिया जाए भाड़ में

एक के बाद एक करके भोजपुरिया सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. पिछले साल उनकी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' सुपरहिट रही तो अब जल्द ही उनकी फिल्म निरहुआ चलल लंदन रिलीज होने वाली है. फिल्म के कई गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं. अब फिल्म का नया गाना 'दुनिया जाए चाहे भाड़' में रिलीज हो चुका है. निरहुआ- आम्रपाली के इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचाते हुए अब तक 56 लाख व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.

Advertisment

इस भोजपुरी गाने को दिनेश-आम्रपाली पर फिल्माया गया है. गाने पर दोनों शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.इसे दिनेश लाल यादव (DINESH LAL YADAV) ने कल्पना के साथ मिलकर गाया है.

बड़े बजट की फिल्म निरहुआ चलल लंदन को चंद्रा पंत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में हैं. फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक संतोष मिश्रा और प्रचारक उदय भगत हैं.

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आता है. इसके अलावा दोनों की फिल्में अन्य भोजपुरी स्टार्स से ज्यादा हिट होती है. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद निरहुआ-आम्रपाली हैं.

Source : News Nation Bureau

Dinesh Lal Yadav aamrapali dubey Duniya Jaye Chahae Bhad Me song
Advertisment