/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/nirhua-and-amrapali-23.jpg)
निरहुआ-आम्रपाली( Photo Credit : YouTube Image)
भोजपुरी फिल्मों के शान सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी से सजा गाना 'जाएदा ए जान' (Jayeda Ye Jaan) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के इस गाने में निरहुआ, आम्रपाली दुबे के ख्यालों में डूबे नजर आ रहे हैं. गाने में निरहुआ और खेसारी का रोमांस देखने लायक है तो वहीं इस गाने में दोनों का जबरदस्त डांस भी है. जो इसे भोजपुरी का नंबर वन सॉन्ग बना रहा है.
यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे ने पूरा किया #BalaChallenge, देखिए धमाकेदार VIDEO
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ियों में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की गिनती होती है. दोनों ने साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी है. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में दोनों भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला में साथ नजर आए जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
Source : News Nation Bureau