Advertisment

निरहुआ को सूझा रोमांस तो आम्रपाली ने कहा- सुना ए राजा छूएते ही 'धड़क जाला छतिया'

'धड़क जाला छतिया' को कल्पना और रजनीश ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने दिया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निरहुआ को सूझा रोमांस तो आम्रपाली ने कहा- सुना ए राजा छूएते ही 'धड़क जाला छतिया'
Advertisment

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग धड़क जाला छतिया यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. फिल्म के इस गाने में दोनों ही स्टार्स की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने लायक है. राम लखन फिल्म के इस गाने को अब तक 52 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

खास बात ये है कि दोनों की जोड़ी से सजी इस फिल्म का ये गाना साल 2016 में अपलोड किया गया था. 'धड़क जाला छतिया' को कल्पना और रजनीश ने गाया है. इसे लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने दिया है.

यह भी पढ़ें: ऐसा कौन सा काम करती हैं सनी लियोन जिससे पड़ जाती हैं मुश्किल में

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुआ( Dinesh Lal Yadav Nirhua) की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.

हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म जय वीरु रिलीज हुई. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. फिल्म को गानें लोगों को काफी पसंद आए.

Source : News Nation Bureau

Dhadak Jala Chhatiya aamrapali dubey bhojpuri film Ram Lakhan song Dhadak Jala Chhatiya Dinesh Lal Yadav Nirhua
Advertisment
Advertisment
Advertisment