पवन सिंह ने नंबर ब्लॉक चल रहा है भोजपुरी गाने से मचाया धमाल( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) एक अप्रैल को रिलीज होगा. यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज होने वाले इस गाने का टीजर जारी हो चुका है. इस गाने में पवन (Pawan Singh) के साथ अभिनेत्री संजना गलरानी नजर आने वाली हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) गाने की शूटिंग दुबई के विभिन्न लोकेशन पर की गई है.
यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक, देखें भोजपुरी सितारों के Viral Video
View this post on Instagram#Coming_Soon #NumberBlockChalRahaHai #PawanSingh #PriyankaSingh @yashifilms.official
A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on
भोजपुरी फिल्म के इतिहास में 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hau) पहला ऐसा अलबम है, जिसकी शूटिंग देश से बाहर हुई है. इससे पहले तमाम अलबम की शूटिंग मुंबई समेत देश के अन्य राज्यों में होती रही है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस शख्स की हुई मौत
यशी फिल्म्स ने पवन सिंह का पिछला भोजपुरी अलबम 'कमरिया हिला रही है' की सफलता के बाद एक नया प्रयोग किया है. इसके टीजर को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. सभी को पवन सिंह के इस नए गाने का इंतजार है. 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. निर्देशक कुमार सौरभ हैं, जबकि संगीत साजन मिश्रा व आजाद सिंह ने दिया है. गीतकार आजाद सिंह हैं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau