IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, खतरनाक स्पिनर की Playing XI में हुई एंट्री
परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई अदालत ने आठ पूर्व रेलवे कर्मचारियों को सुनाई पांच-पांच साल की सजा
सीबीएसई का बड़ा फैसला, स्कूलों के एंट्री और एग्जिट गेट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मध्य प्रदेश में चुनाव की चोरी रोकने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें : राहुल गांधी
बिहार : 'सिम बॉक्स' साइबर फ्रॉड गिरोह के मुख्य सरगना समेत छह गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े तार
चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से 'बिल्स ऑफ लैडिंग 2025' विधेयक पास
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का दिया हवाला
Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे, नीलम गिरी का गाना 'घंटी' रिलीज

बहुत कम समय में भोजपुरी गानों के जरिए भोजपुरी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी जल्द ही रूपहले परदे पर नजर आएंगी. वर्ल्डवाइड रिकार्डस कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए नीलम को अनुबंधित किया है.

बहुत कम समय में भोजपुरी गानों के जरिए भोजपुरी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी जल्द ही रूपहले परदे पर नजर आएंगी. वर्ल्डवाइड रिकार्डस कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए नीलम को अनुबंधित किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bhojpuri superstar Ritesh Pandey  Neelam Giri song ghanti released0

रितेश पांडे, नीलम गिरी का गाना 'घंटी' रिलीज( Photo Credit : IANS)

म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपने अधिकारिक युट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर भोजपुरी गानों का माहौल में बदलाव करने वाला गाना 'घंटी' रविवार को रिलीज किया. इस गाने में सुपरस्टार रितेश पांडे और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी की केमिस्ट्री पति-पत्नी के रूप में कमाल की लग रही है. घंटी गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा, "वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार की सोच का परिणाम है कि यह गाना हटकर बना है. यह गाना लीक से हटकर है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा." इस गाने में पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इस बार कौन पैदा हुआ? औरंगजेब या टीपू सुल्‍तान...सोशल मीडिया पर जंग

उन्होंने बताया कि यह दो स्टोरी पर गाना बनाया गया है, एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस गाने में काफी नयापन है. इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है, जबकि इसको जे डी बहादुर ने लिखा है. संगीत छोटू रावत का है, जबकि डायरेक्टर रवि पंडित हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जल्द ही बतौर अभिनेत्री भोजपुरी इंडस्ट्री में आने वाली है

बता दें कि  बहुत कम समय में भोजपुरी गानों के जरिए भोजपुरी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी जल्द ही रूपहले परदे पर नजर आएंगी. वर्ल्डवाइड रिकार्डस कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए नीलम को अनुबंधित किया है. वे जल्द ही बतौर अभिनेत्री भोजपुरी इंडस्ट्री में आने वाली है.

अभी हाल ही में नीलम ने वर्ल्डवाइड रिकार्डस के द्वारा रिलीज कई गानों में अभिनय किया है. इन गानों की सफलता के बाद वल्र्डवाइड रिकार्डस कंपनी के मालिक रत्नाकर कुमार ने इन्हें अपनी आने वाली फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है. इन फिल्मों के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा न करते हुए सिर्फ इतना कहा है कि हमने नीलम को अपनी आगामी फिल्मों के लिए साइन किया है.

यह भी पढ़ें : चीन समर्थित म्यांमार सैन्य शासन का लोकतंत्र समर्थकों पर जुल्म

सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के गाए छठ गीत 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' की अपार सफलता और लोकप्रियता से चर्चा में आई नीलम गिरी ने बहुत ही कम समय में नाम कमाया है. नीलम का वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस द्वारा जारी 'नथुनिया के डाली', 'जान दुश्मन भइनी जान के', 'ए राजा बदनिया टूटता' वीडियो सांग को भी लोगों ने खूब पसंद किया है.

HIGHLIGHTS

  • भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कर चुकी हैं काम.
  • छठ गीत 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' से चर्चा में आई नीलम गिरी.
  • 'ए राजा बदनिया टूटता' वीडियो सांग को भी लोगों ने खूब पसंद किया.

Source : IANS/News Nation Bureau

Ritesh Pandey न्यू भोजपुरी सॉन्ग Neelam Giri Bhojpuri actress Neelam Giri films Bhojpuri superstar Ritesh Pandey भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे Neelam Giri films
      
Advertisment