/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/08/Sapnachoudhry-82.jpg)
File Photo( Photo Credit : News State)
हरियाणी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों पर अब भोजपुरी सिनेमा के सितारों को भी नचा रही है। पंजाबी, हिंदी हरियाणवी के बाद सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी एंट्री कर चुकी है। यहीं नहीं वहां उनकी फैन फॉलोइंग की भी कोई कमी नहीं है।
हाल ही में सपना चौधरी ने भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में 'मेरे सामने आके' पर आइटम डांस किया था। इस गाने के रिलीज होते ही यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। गाने के वीडियो में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन और ठुमकों ने उन्हें भोजपुरी क्वीन की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया। यह फिल्म रवि किशन की है।
सपना चौधरी के भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ फैन ही दीवाने नहीं है, बल्कि रवि किशन और खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी उनके ठुमकों पर झूमने लगते है। यूट्यूब पर अपलोडेड सपना चौधरी के स्टेज शो में रवि किशन और खेसारी लाल यादव को सपना चौधरी के साथ डांस करते हुए देखा गया है।
हाल ही में एक इवेंट में सपना चौधरी और रवि किशन साथ नजर आए थे। जहां रवि सपना के बेबाक ठुमकों को देखकर अपने पैरों को थिरकने पर मजबूर हो गए थे। हरियाणी गाने पर सपना चौधरी और रवि किशन का डांस लोगों के बीच धमाल मचा गया। यह इवेंट मार्च का है। यूट्यूब पर इस वीडियो को लाखों में व्यूज मिल चुके है।
इसे भी पढ़ें:'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग शुरू, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फरहान अख्तर और जायरा की फोटो
वहीं हाल ही में बिहार में एक इवेंट के दौरान सपना चौधरी के परफॉर्मेंस में खेसारी लाल यादव ने भी स्टेज पर उनके साथ डांस किया। 'एगो चुम्मा ले ला राजा जी पे' पर सपना के साथ जब खेसारी लाल यादव ने अपने झटके लगाए तो लोग जमकर हूटिंग करने लगे। फरवरी में यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुकते है।
Source : News Nation Bureau